मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी भूमि खुर्दबुर्द करने पर केस दर्ज

08:43 AM May 31, 2024 IST

सिरसा (हप्र) : नाथूसरी चोपटा की तहसीलदार विनती अंतिल की ओर से डिंग थाना में तीन लोगों के खिलाफ सरकारी भूमि खुर्दबुर्द करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। तहसीलदार विनती की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि भाखड़ा के विस्थापितों को गांव जोधकां में आठ प्लॉट अलॉट किए गए थे। लाभार्थियों के नाम एक जुलाई, 1996 को रजिस्ट्री की गई थी। बताया गया कि वसीका नंबर 1528 दिनांक 30 मई, 1981 जिसका इंतकाल नंबर 327 दिनांक 24 अप्रैल, 1987 के तहत दो कनाल 19 मरले सुखलाल पुत्र घुन्घर के नाम मंजूर है। इसी वसीका नंबर 1528 का एक अन्य वसीका 30 मई, 1981 के रूप में सामने आई है, जिसमें रकबा 24 कनाल 15 मरले दर्शाया गया है और यह सुखलाल पुत्र घुन्घर के नाम है। इसी प्रकार वसीका नंबर 9475, 3796 व 1579 में भी गड़बड़ी पाई। बताया गया कि सरबती पत्नी हेमराम निवासी जोधकां व सीमा पत्नी संदीप निवासी हिसार की ओर से निशानदेही के दो प्रार्थना पत्र हासिल हुए, जिनमें से वसीका नंबर 1354 फर्जी पाया गया। फर्जी वसीका बेरी सिंह पुत्र निक्का सिंह निवासी कढेड़ा जिला बिलासपुर के नाम पंजीकृत है। फर्जी वसीका से अलग-अलग इंतकाल करवाकर सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द किया गया है।

Advertisement

Advertisement