मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूध कारोबारी पर हमला कर लाखों लूटने के आरोप में केस दर्ज

07:33 AM Dec 15, 2024 IST

जगाधरी, 14 दिसंबर (हप्र)
दूध डेयरी से करीब दो लाख 40 हजार रुपये की पेमेंट एकत्रित कर घर लौट रहे दूध कारोबारी पर कुछ युवकों ने रॉड व डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसकी कार की शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि आरोपियों ने उससे दो लाख 40 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। यमुनानगर की कैंप कॉलोनी निवासी शिवम छाबड़ा ने बताया कि उसका देशी घी व मिल्क पाउडर ट्रेडिंग का काम है। 10 दिसंबर को वह कार में छछरौली, प्रतापनगर व मटका चौक स्थित डेयरियों से पेमेंट एकत्रित करके घर आ रहा था। रात करीब पौने 12 बजे जब वह सेक्टर-17 के जिंदल अस्पताल के कट के पास पहुंचा तो रास्ते में चांदपुर निवासी दीप उर्फ शमशेर ने उसे इशारा देकर रोक लिया। जैसे ही उसने कार रोकी तो शमशेर ने आवाज लगाकर साइड में खड़ी कार से दो-तीन युवकों को बुला लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता चारों आरोपी उसकी कार में जबरन बैठ गए। इसके बाद शमशेर उससे बात करने के लिए सेक्टर-17 में एक मकान में ले गए। थोड़ी देर बाद वहां पर राकेश व रजत समेत तीन-चार युवक और आ गए। उसका आरोप है कि आरोपियों के हाथों में रॉडए डंडे व बिंडे थे। आते ही आरोपियों ने शमशेर के साथ मिलकर उससे मारपीट की। उसकी कार के पीछे के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी कार के अंदर रखे लगभग दो लाख 40 हजार रुपयेए मोबाइल उससे लूट लिया। बाद में आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सेक्टर-17 थाना प्रभारी जसमेर गुलिया का कहना है कि मामले में दीप उर्फ शमशेर, राकेश व रजत को नामजद करते हुए कुछ अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement