For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आय से अधिक संपत्ति में एक्सईएन पर केस दर्ज, आरोपी फरार

07:41 AM Feb 27, 2025 IST
आय से अधिक संपत्ति में एक्सईएन पर केस दर्ज  आरोपी फरार
Advertisement

बठिंडा (निस) : बठिंडा में विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बठिंडा नगर निगम के एक्सईएन गुरप्रीत सिंह बुट्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर विजिलेंस ब्यूरो पिछले समय से लंबित शिकायतों का निपटारा कर रहा है। इस मामले में पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन राजनीतिक पहुंच के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। विजिलेंस विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके आवास जुझार सिंह नगर और दफ्तर और इसके अलावा उनके गांव बुट्टर में छापेमारी की, लेकिन आरोपी को पहले ही भनक लग चुकी थी, जिसके चलते वह फरार हो गया। विजिलेंस विभाग लगातार उनकी तलाश कर रही है और उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मोबाइल फोन बंद आ रहा है। डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि विजिलेंस की जांच में सामने आया कि एक्सईएन के पास आय के ज्ञात स्रोतों से करीब 1.82 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि उनकी अचल और चल संपत्ति की वास्तविक राशि इससे कहीं अधिक हो सकती है, जिसकी विस्तृत जांच गिरफ्तारी के बाद ही संभव होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement