मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी व पति राजीव शर्मा पर केस दर्ज

09:14 AM Jun 11, 2025 IST

गुहला चीका, 10 जून (निस)
शहर की एक महिला पार्षद के पति पर जानलेवा हमला कर उसे घायल करने के आरोप में नगर पालिका चीका की वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी, उनके पति राजीव शर्मा व सफाई ठेकेदार का कार्य देखने वाले मनोज कुमार समेत 7 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विजय कुमार ने चीका थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि 7 जून को वह घर के नजदीक ही गाय को रोटी खिलने गया था कि तभी मनोज व 6 अन्य लोगों ने उस पर कस्सी, डंडों व मुक्कों से हमला कर घायल कर दिया था और गले से सोने की चेन छीन ली थी। विजय कुमार ने शिकायत में बताया कि हमलावरों ने धमकी दी थी कि यदि पत्नी ने वाइस चेयरपर्सन के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव से नाम वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे। विजय कुमार ने हमलावरों पर उनकी सोने की चेन छीनने के भी आरोप लगाए। चीका थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से मिली शिकायतों की गहनता से जांच करने पर पाया कि मनोज कुमार व उसके साथियों ने विजय कुमार पर हमला किया था, लेकिन उन्होंने विजय कुमार पर दबाव बनाने के लिए एससीएसटी की झूठी शिकायत दी है जिसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा रानी, राजीव शर्मा व मनोज कुमार समेत 6 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है।

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव बना विवाद की वजह

शिकायत के अनुसार विजय कुमार की पत्नी शालू गोयल वार्ड 7 से पार्षद हैं। पिछले दिनों एक दर्जन पार्षदों द्वारा वाइस चेयरपर्सन के खिलाफ डीसी कैथल को दिए अविश्वास प्रस्ताव में शालू गोयल भी शामिल थीं। इसी बात को लेकर वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी व उनके पति राजीव शर्मा उनसे रंजिश रखते थे और उन्होंने ही साजिश के तहत उनके ऊपर हमला करवाया। विजय कुमार पर हमले के बाद दूसरे पक्ष से मनोज कुमार ने भी विजय कुमार के खिलाफ मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कहने के आरोप लगाते हुए उसी दिन चीका थाना में शिकायत दी थी।

Advertisement
Advertisement