चुलकाना में खाली प्लाट में हवाई फायरिंग मामले में दो पर केस दर्ज
समालखा, 9 जनवरी (निस)
समालखा थाना पुलिस ने चुलकाना गांव में खाली प्लाट में खड़े हों कर हवाई फायरिंग करने के आरोप मे गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 2 जनवरी सुबह साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक चुलकाना गांव के निवासी मदन लाल ने बुधवार को थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि वह 2 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर मे मौजूद था कि मेरे घर के साथ लगते खाली प्लाट मे दो लोग खड़े थे। इनमें से किसी एक ने वहां खड़े होकर हवाई फायरिंग की और वहां से चले गए। मदन लाल ने बताया कि उसे 8 जनवरी बुधवार को खाली प्लाट में काम करते समय खाली खोल मिला। इसके बाद वह खाली खोल लेकर थाना पहुंचा और लिखित शिकायत पुलिस को दी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी कैलाश ने बताया कि चुलकाना निवासी मदन लाल की शिकायत पर हवाई फायर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।