मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

08:39 AM Jul 02, 2025 IST

जगाधरी (हप्र) :

Advertisement

जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी में बीती देर शाम गली में झगड़ा कर रहे बच्चों को समझाने गए व्यक्ति पर तीन भाइयों ने ईंटों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार सिर व मुंह पर कई जगह ईंटे लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी निवासी तजिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे गली में बच्चे खेल रहे थे। उन बच्चों के साथ उसकी नातिन भी खेल रही थी। कुछ देर बाद बच्चों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद बच्चे आपस में झगड़ा करने लगे। इसी दौरान वह बच्चों को समझाने के लिए उनके पास गया। तभी दूसरे बच्चों के परिवार से आशीष, सन्नी व मन्नी जो कि आपस में भाई हैं घर से बाहर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक ने उसके हाथ पकड़े, दूसरे ने पैर तथा तीसरे ने उसके सिर व मुंह पर ईंटों से वार करना शुरू कर दिया। उसके सिर व मुंह पर ईंट लगने से वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। शोर सुनकर जब उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। थाना शहर जगाधरी प्रभारी राजपाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement