मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में किड्स स्कूल के प्रिंसिपल पर केस

08:03 AM May 29, 2025 IST

रतिया (निस) :

Advertisement

रतिया थाना पुलिस ने फतेहाबाद सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला की शिकायत पर रतिया क्षेत्र की एक एकेडमी व किड्स स्कूल के प्रिंसिपल पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छोड़छाड़ करने व शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है। महिला ने पुलिस शिकायत में कहा कि उसकी 3 लड़कियां हैं और सभी लड़कियां एकेडमी तथा ग्रामीण क्षेत्र में बनाए किड्स स्कूल में पढ़ती हैं। बड़ी लड़की 12वीं में पढ़ती है। बेटी ने उसे बताया कि 23 मई को जब वह प्रिंसिपल के ऑफिस में मेडिकल विषय के अध्यापक के बारे में बात करने गई तो प्रिंसिपल ने उसकी बात नहीं सुनी और सहेली को कक्षा में भेज दिया। इस दौरान प्रिंसिपल ने स्कूल के साथ बनी कोठी में चलने को कहा, मगर उसने मना कर दिया था। बाद में कोठी दिखाने के बहाने उसे जबरदस्ती वहां ले गया। इस दौरान उसके साथ छेड़खानी की और संबंध बनाने के लिए कहा। वह पानी पीने के बहाने वहां से भाग गई। स्कूल की छुट्टी के बाद बेटी ने घर आकर सारी बात बताई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच महिला पुलिस अधिकारी को सौंप दी है। इस संदर्भ में संबंधित एकेडमी के प्रिंसिपल से बात करनी चाही तो उनके फोन पर एकेडमी के प्रशासक ने बताया कि संबंधित छात्रा की फीस बकाया थी और फीस न देने के कारण ही उसे फंसाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement