जमीनी विवाद के दो मामलों में नौ के खिलाफ केस दर्ज
सफीदों, 10 जून (निस)
इस इलाके में खेती की जमीन को लेकर हो रहे पारिवारिक विवादों में कई जगह मारपीट हुई है। खेती की जमीन की पैमाइश राजस्व कानूनगो से करवाने के बाद भी सफीदों के हरिगढ़ गांव में निशानदेही करवाने वाले किसान के परिवार के लोग सहमत नहीं हुए और उन्होंने दिए गए निशान पर लगाए सीमेंट के पोल को उखाड़ दिया और फिर इसी पर तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट हो गई। इस गांव के दीपक की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने पांच लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है जिसमें प्रमोद, शिवकुमार, खुशीराम, रोहित व साहिल को नामजद किया गया है।
दीपक ने बताया कि उसने अपने खेत की निशानदेही राजस्व कानूनगो से करवाई थी और कानूनगो द्वारा दिए गए निशान पर उसने सीमेंट का खंभा गाड़ दिया था लेकिन आरोपियों ने वह खंभा उखाड़ दिया और सामने आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
एक अन्य मामले में रिटोली गांव के संजय ने बताया कि उसके चाचा ने उसे जमीन की निशानदेही करने को खेत में बुलाया। उसके बुलावे पर वह अपने चाचा सुरेंद्र के साथ खेत में गया जहां उसके चाचा सतबीर के अलावा उसके परिवार के अनिल, मीनू व सुनील भी मौके पर थे। उसका कहना है कि उसने सतवीर को कहा कि चाचा जमीन की निशानदेही ठीक से कर लो नहीं तो पटवारी से करवानी पड़ेगी। इस पर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और उसे पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने सतवीर, अनिल, मीनू व सुनील के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।