नर्सिंग ऑफिसर पेपर लीक मामले में मोहाली के ज्ञान ज्योति संस्थान पर केस दर्ज
राजीव तनेजा/निस
मोहाली, 14 जून
सीबीआई ने पंजाब के जिला मोहाली के ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। यह केस दिल्ली एम्स के एक डॉक्टर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। सीबीआई ने 3 जून को एम्स-दिल्ली द्वारा आयोजित एक नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के कथित रूप से लीक होने के मामले में मामला दर्ज किया है। प्रश्नपत्रों के कथित लीक के सिलसिले में मोहाली स्थित ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और एक आरोपी उम्मीदवार ऋतु (हरियाणा निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और दिल्ली के चार अन्य अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि नर्सिंग अधिकारियों की पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा एम्स द्वारा करवाई गई थी। केस के अनुसार, आरोपी उम्मीदवार ऋतु हरियाणा की रहने वाली है, जबकि उसका परीक्षा केंद्र पंजाब के जिला मोहाली का ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बना। ऋतु पर कंप्यूटर सिस्टम से नकल करने का प्रयास और अनुचित साधन का प्रयोग करने के आरोप हैं। यह परीक्षा 3 जून को सुबह की शिफ्ट में ली गई थी। परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिससे पेपर लीक होने की अटकलें तेज हो गईं।
जांच करने पर रितु नाम की एक उम्मीदवार के कंसोल को दिखाया गया, जिसे ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में केंद्र आवंटित किया गया था। सीबीआई ने मामले में आईपीसी एवं आई टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।