मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टैंकर से तेल चोरी करने पर चालक व खरीदार पर केस दर्ज

07:09 AM Jun 12, 2025 IST

सोनीपत, 11 जून (हप्र)
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बहादुरगढ़ मार्ग पर खुरमपुर मोड़ के पास स्थित एक ढाबे पर टैंकर से की जा रही तेल चोरी को पकड़ा है। टैंकर चालक ही इस वारदात में शामिल था। खरखौदा पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक की शिकायत पर टैंकर चालक और तेल खरीदने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक ने अपनी पहचान टैंकर चालक पानीपत के कृष्णपुरा निवासी जोगिंद्र व दूसरे ने अपनी पहचान रोहतक के महम निवासी प्रदीप के रूप में दी। टीम ने जब ढाबे की जांच की तो वहां पर 6 कैन रखी हुई मिली। इसमें 135 लीटर डीजल व 30 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ।

Advertisement

Advertisement