ब्रांड नाम से नकली जूता बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज
07:58 AM Jul 01, 2025 IST
बहादुरगढ़, 30 जून (निस)
सूर्या नगर स्थित एक फैक्टरी में छापे के दौरान भारी मात्रा में नाइकी, एडिडास के जूते, सोल व लेबल आदि बरामद हुए। फैक्टरी मालिक के खिलाफ सेक्टर 6 थाने में कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली निवासी राधेश्याम यादव ने बताया कि उनकी कम्पनी नाइकी और एडिडास ब्रांड के हितों की रक्षा के लिए काम करती है। उन्हें सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ में हमारे ब्रांड के नाम से नकली जूते बनाए जाते हैं। इस सूचना पर हमारी टीम सूर्या नगर में सर्वे करने पहुंची। इस दौरान पता चला कि प्रथम इंटरप्राइजेज में उनकी कंपनी के नाम से नकली जूते बनाकर बेचे जाते हैं। शिकायत पर पुलिस राधेश्याम व उसकी टीम के साथ फैक्टरी में पहुंची। फैक्टरी के कार्यालय में कोई नहीं मिला।
Advertisement
Advertisement