For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रिश्वत के आरोप में एएसआई के खिलाफ केस दर्ज

08:27 AM Jul 03, 2024 IST
रिश्वत के आरोप में एएसआई के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

लुधियाना (निस) : विजिलेंस ब्यूरो ने 2,70,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में लुधियाना शहर के पुलिस थाना नंबर-5 में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) चरणजीत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला जवाहर नगर कैंप स्थित ताज होटल के मालिक कमलजीत आहुजा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एएसआई ने शिकायतकर्ता के परिवार के खिलाफ दर्ज एक मामले में आईपीसी की धारा 307, 379-बी जोड़ने की धमकी देकर पैसे लिये और अब और रिश्वत मांग रहा था। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए जिसमें शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर एएसआई चरणजीत सिंह और उनके (शिकायतकर्ता) के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पेश की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि वह बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद जांच में शामिल नहीं हुआ है और अपनी ड्यूटी से भी अनुपस्थित है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×