रिश्वत मामले में एएसआई सहित पंचायत सदस्य पर केस दर्ज
बठिंडा, 28 जून (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बठिंडा के रामपुरा पुलिस स्टेशन के एएसआई अवतार सिंह और गांव रामपुरा के पंचायत सदस्य राजदीप सिंह के खिलाफ 20,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सह-अभियुक्त राजदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बरनाला जिले के गांव धौला के निवासी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के दौरान यह सामने आया कि संबंधित थाने में शिकायतकर्ता के विरुद्ध दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता को लाभ पहुँचाने के बदले एएसआई ने पंचायत सदस्य राजदीप सिंह के माध्यम से शिकायतकर्ता से 40-50 हजार रुपये की मांग की थी और 20,000 रुपये की रिश्वत ली थी, जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सह-अभियुक्त पंचायत सदस्य राजदीप सिंह को विजिलेंस बठिंडा इकाई द्वारा गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है। संबंधित एएसआई अवतार सिंह फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है।