मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर 3 कर्मचारियों पर मामला दर्ज

06:58 AM May 31, 2024 IST
Advertisement

नारनौल, 30 मई (हप्र)
चुनाव ड्यूटी पर नहीं जाने पर तीन सरकारी कर्मचारियों पर नांगल चौधरी विधानसभा के आरओ और अतिरिक्त उपायुक्त ने मामला दर्ज करवाया है। इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ धारा 134 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पोलिंग पार्टी डिस्पैच के दौरान जब स्टाफ की हाजिरी ली गई तो ये कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया परंतु निर्धारित तिथियां पर उपक्रम कर्मचारी ने अपना कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इसके तहत इनके खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामला दर्ज किया जाए। इन कर्मचारियों में विकेश कुमार पोलिंग पार्टी नंबर 61, मार्केट कमेटी अटेली के एक्शन रीडर अमित कुमार कॉलिंग पार्टी नंबर 117 तथा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सीगड़ा कनीना के क्लर्क पोलिंग पार्टी नंबर 180 शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement