मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तंवर के काफिले पर हमले में 36 के खिलाफ केस

10:34 AM May 14, 2024 IST
कालांवाली में प्रदीप जैन के घर पर मौजूद गोपाल कांडा और भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर। -निस

सिरसा, 13 मई (हप्र)
रानियां के संतनगर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के काफिले को काले झंडे दिखाने, रास्ता रोके तथा गाड़ियों पर डंडे बरसाने के मामले में सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह के बयान पर पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह काे सूचना मिली कि संतनगर में 50 लोगों ने रास्ता रोक रखा है और भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर को संतनगर में चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। सवे मौके पर पहुंचे। जहां लोग काले झंडे लेकर खड़े थे। लोगों ने भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर को गांव में जाने से रोका, नारेबाजी की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अन्य मार्ग से निकाला। इस मामले के कई नामजद समेत 36 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अलीकां में भी दिखाये काले झंडे
सोमवार को भी गांव अलीकां में किसान संगठनों ने अशोक तंवर का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दखिाए। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा बावजूद इसके किसान विरोध प्रदर्शन करते रहे। राष्ट्रीय किसान मंच की ओर से प्रधान लखा सिंह अलीकां टीम व हरियाणा किसान मंच की ओर से प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी सहित अनेक किसानों ने भाजपा के उम्मीदवार अशोक तंवर के चुनावी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन किया गया है।
प्रचार करने कालांवाली पहुंचे गोपाल कांडा
कालांवाली (निस) : हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) सुप्रीमो और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई गोबिंद कांडा सोमवार को न्यू आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रदीप जैन के निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है। मोदी को मजबूत बनाने के लिए सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाएं। इस अवसर पर रूलदू राम जैन, संदीप जैन, प्रशांत जैन, निशांत जैन, प्रवीण गोयल ठेकेदार, सुरेश गोयल, पिंटा ठेकेदार, डाॅ राहुल गर्ग, दीपक मित्तल, संजय जैन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement