हरिद्वार की ‘सूखी नदी’ में कारें बहीं
07:21 AM Jun 30, 2024 IST
हरिद्वार(एजेंसी)
Advertisement
उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार दोपहर भारी बारिश हुई जिससे ‘सूखी नदी’ में बाढ़ आने से कई कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं। हरिद्वार में बारिश का पानी घरों में घुस गया और प्रमुख सड़कों में जलजमाव हुआ। यह नदी आमतौर पर सूखी रहती है इसलिए लोग अपनी गाड़ियां ‘सूखी नदी’ के किनारे खड़ी कर देते हैं। यह नदी बारिश के पानी से भरती है। बारिश के कारण सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई और तेज बहाव में कारें बह गईं। यह नदी थोड़ा आगे जाकर गंगा नदी की मुख्यधारा में मिल जाती है। लोग बहती हुई कारों की वीडियो बनाने के लिए हर की पौड़ी के पास गंगा पर बने पुलों पर पहुंच गये। वहीं उत्तराखंड में कई हिस्सों से भारी वर्षा की सूचना प्राप्त हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।
Advertisement
Advertisement