For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उचित प्रक्रिया के साथ चलाएं आतंकवाद रोधी अभियान : शाह

05:50 AM Jan 03, 2024 IST
उचित प्रक्रिया के साथ चलाएं आतंकवाद रोधी अभियान   शाह
नयी दिल्ली में मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 2 जनवरी (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश दिया। जम्मू-कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को उचित तैनाती की सलाह देते हुए शाह ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद रोधी अभियान चलाते समय सभी उचित प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ये निर्देश यहां नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए गए। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
गौर हो कि एक पखवाड़ा पहले पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई। सेना 21 दिसंबर के आतंकवादी हमले के एक दिन बाद तीन नागरिकों को पूछताछ के लिए कथित तौर पर ले गई थी। 21 से 42 वर्षीय ये तीनों लोग बाद में मृत पाए गए जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इन घटनाओं के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ का दौरा किया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement