For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मकान पर गिरा मालवाहक विमान, एक की मौत

06:12 AM Nov 26, 2024 IST
मकान पर गिरा मालवाहक विमान  एक की मौत
दुर्घटना के बाद एक घर के पास पड़ा मालवाहक विमान का मलबा। - रॉयटर्स
Advertisement

विलनियस, 25 नवंबर (एजेंसी)
पार्सल एवं कूरियर सेवा प्रदान करने वाली जर्मनी की कंपनी डीएचएल का एक मालवाहक विमान सोमवार को सुबह लिथुआनिया की राजधानी के निकट एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लिथुआनिया पुलिस के प्रमुख ने कहा कि विमान विलनियस हवाई अड्डा पर उतरने से कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान कुछ सौ मीटर तक फिसला। दुर्घटना में मकान के आसपास के आवासीय ढांचों में आग लग गई और मकान को भी नुकसान पहुंचा। लिथुआनिया हवाई अड्डा प्राधिकरण ने विमान की पहचान ‘जर्मनी के लीपजिंग से विलनियस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले डीएचएल मालवाहक विमान के रूप में की।’ इसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दमकल सेवा के एक ट्रक सहित विलनियस की आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। ‘फ्लाइटराडार24’ से प्राप्त उड़ान-निगरानी आंकड़े का विश्लेषण ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) ने किया। विश्लेषण से पता चला कि विमान रनवे पर उतरने से पहले हवाई अड्डे के उत्तर की दिशा में मुड़ा तथा रनवे से 1.5 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डीएचएल ग्रुप का मुख्यालय जर्मनी के बॉन में है। कंपनी ने घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। डीएचएल विमान का संचालन मैड्रिड स्थित ‘स्विफ्टएयर’ करती है। बोइंग 737 विमान 31 साल पुराना था, जिसे विशेषज्ञ विमान का पुराना ढांचा मानते है, हालांकि मालवाहक उड़ानों के लिए यह असामान्य नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement