मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अध्यापकों की स्पोर्ट्स मीट में करियर प्लेनेट अव्वल, सांसद धर्मबीर ने किया सम्मानित

10:11 AM Nov 19, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को प्राइवेट स्कूल स्पोर्ट्स मीट के विजेता बच्चों को मेडल देते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व अन्य।-हप्र

भिवानी, 18 नवंबर (हप्र)
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा जी डी गोयनका स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत विधायक घनश्याम सर्राफ व उपायुक्त महावीर कौशिक द्वारा की गई। पहले दिन 59 स्कूलों से 2500 बच्चों ने मार्च पास्ट किया उपयुक्त महावीर कौशिक व विधायक घनश्याम सर्राफ ने खेल मशाल जलाकर इस स्पर्धा का शुभारंभ किया। अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर रिले लॉन्ग जंप, हाई जंप, खो-खो, कबड्डी, बास्केट बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। क्रिकेट मैच जी लिट्रा वैली स्कूल में आयोजित किए गए।
प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व उनके साथ भाजपा हरियाणा उपाध्यक्ष व विधायक घनश्याम सर्राफ भी बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए। बड़ौली द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। ओवरऑल ट्राफी आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल कैरू को सबसे ज्यादा मेडल जीतने के लिए दी गई। बड़ौली ने एसोसिएशन के इस कार्य की प्रशंशा की और बताया कि वह खुद भी स्कूल व कॉलेज के समय में एक खिलाड़ी रहे हैं।
खेल स्पर्धा के तीसरे दिन सभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें सांसद धर्मबीर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवरतन गुप्ता, कदम हॉस्पिटल के निदेशक दीपक बंसल, डॉ. प्रोमिला सुहाग, डॉ. एलबी गुप्ता, एइओ सत्यवान कोच व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। अध्यापकों की स्पोर्ट्स मीट में करियर प्लेनेट स्कूल ने ओवरअॉल ट्रॉफी जीती। इस दिन 300 से भी अधिक अध्यापकों ने खेल स्पर्धा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के सभी डायरेक्टर्स व प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement