मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Career Inspiration मेहनत, जुनून और अनुशासन से बनता है भविष्य : भरत जैन

09:47 AM Jun 08, 2025 IST

चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Career Inspiration आज के बदलते युग में युवा ही देश का सबसे बड़ा धन हैं। सही मार्गदर्शन और समय पर सही निर्णय ही उनकी सफलता की कुंजी बनते हैं। इसी सोच के साथ सेक्टर 17 में आयोजित एचीवर्स मीट में करियर काउंसलर भरत जैन ने टॉपर्स को सम्मानित करते हुए युवाओं को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अथक मेहनत, जुनून और अनुशासन ही वह तीन स्तंभ हैं, जिन पर किसी भी युवा की सफलता टिकी होती है।”

Advertisement

भरत जैन ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें और देश को एक बार फिर विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, जहां युवाओं की ताकत देश की प्रगति का आधार है। उन्होंने करियर की शुरुआत जल्दी करने पर जोर देते हुए कहा, “जब आप आठवीं कक्षा से ही करियर की दिशा तय कर लेते हैं, तो सही मार्गदर्शन से आपकी सफलता की राह आसान हो जाती है।”

करियर के सफर में ‘वरदान’ और ‘कपीश’ की प्रेरक कहानी

टॉपर्स वरदान और कपीश ने भी अपनी सफलताओं की कहानी साझा की। वरदान, जिनकी क्लैट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 7 रही, ने कहा कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत ने उन्हें नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु में स्थान दिलाया। वहीं कपीश, जिन्होंने एन एल यु दिल्ली में दाखिला लिया है, ने भी आठवीं कक्षा से करियर की दिशा तय करने की अहमियत पर बल दिया।

करियर लांचर की उपलब्धि और भूमिका

कार्यक्रम में अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों को सम्मानित करते हैं, बल्कि उनमें नई ऊर्जा भरते हैं। करियर लांचर ने 28 वर्षों में एन एल यु, आईपीएम, आईआईएम और एनएलएसयूआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में टॉपर्स देने का गौरव हासिल किया है। इस अवसर पर 75 टॉपर्स को सम्मानित किया गया, जिनमें IPM, IIM, NLSIU और Christ University के छात्र शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Career InspirationEducationToppers AwardYouth Successकरियर प्रेरणाटॉपर्स सम्मानयुवा सफलताशिक्षा