मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Career In Perfume Industry : ऑफबीट कोर्स में भविष्य की अपार संभावनाएं

06:38 PM Jan 07, 2025 IST
Career In Perfume Industry

Career In Perfume Industry : इत्र, खुश्बू या सुगंध का हमारे मन और यादों से गहरा नाता होता है। जन्म के समय से लेकर जीवन के आखिरी क्षणों तक महक हमारे साथ किसी न किसी रूप में जुड़ी रहती है। मसलन नवजात अपनी मां को उसकी गंध से पहचान जाता है और बाद में यही सुगंध उसकी यादों में किसी न किसी रूप में मौजूद रहती है। फिर चाहे वह खाने की हो, कपड़ों की हो या साबुन, कॉस्मेटिक या तेल की। जब हम इस गंध को महसूस करते हैं तो यह हमें तुरंत उस घटना या स्थान पर ले जाती है, जो हमारी यादों में कहीं दफ्न हैं।

Advertisement

भारतीय इत्र बाज़ार 4,000 करोड़ का

खुश्बू से अधिक यादगार कुछ भी नहीं है। इन दिनों ( at the present time) कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम और डियोड्रेंड के इस्तेमाल का चलन जिस तेजी से बढ़ा है, उससे इस इंडस्ट्री को पंख लग गये हैं। इस अनुमान के मुताबिक भारतीय इत्र बाज़ार (व्यक्तिगत उपयोग के लिए) 4,000 करोड़ का है। इसमें से 3,000 करोड़ का डिओडोरेंट बाज़ार है। 1 करोड़ में से 30% लोग आयातित परफ्यूम ब्रांड और बाकी भारतीय ब्रांड लेते हैं।

Career In Perfume Industry: पॉपुलर है ऑफबीट कोर्स

टेक्नोलॉजी के अलावा (basically ) आज के दौर में कई ऑफबीट कोर्स भी काफी पॉपुलर हुए हैं। इनमें से कई शानदार कोर्स हैं, जिनमें प्रतिस्पर्धा बी कम है और करिअर को उड़ान देने के मौके भी अधिक हैं। इत्र उद्योग में (at the present time) करियर एक नया और तेजी से उभरता विकल्प है, जो इन दिनों युवाओं की पसंद बन रहा है।
हालांकि ( however)  इस इंड्स्ट्री में भी आजकल कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते अलग−अलग ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स जैसे परफ्यूम, साबुन, फ्रेशनर, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में कई तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Advertisement

इतना ही नहीं, (correspondingly) कस्टमर्स की पसंद को देखते हुए कंपनियां कुछ नया करने की चाह रखती हैं और इसमें उनकी मदद करते हैं परफ्यूमर। अगर आप भी ऑफ बीट कोई करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो इस क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा सकते हैं।

परफ्यूमर कैसे बने

परफ्यूम बनाने की कला को परफ्यूमरी और इसमें माहिर प्रोफेशनल लोगों को परफ्यूमर कहा जाता है। परफ्यूमर्स एक तरह के केमिस्ट होते हैं, जो तरह-तरह के मनमोहक फ्रेगरेंस बनाते हैं। एक परफ्यूमर बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को फ्रेगरेंस वाली चीजों में रचे-बसे गंधों का गहरा ज्ञान होना बेहद जरूरी है। एक परफ्यूमर का मुख्य काम अलग−अलग प्रोडक्ट्स के लिए एरोमा फॉर्मूला तैयार करना होता है, साथ ही (at the same time)  परफ्यूमर सिर्फ परफ्यूमम्स के लिए ही फ्रेगरेंस नहीं डवेलप करते बल्कि कई अन्य प्रोडक्ट्स के लिये भी इत्र और एरोमा तैयार किया जाता है।

Career In Perfume Industry : योग्यता और स्किल्स

12वीं कक्षा (केमेस्ट्री के साथ) पास होना जरूरी है। इसके बाद चाहें, तो आगे ग्रेजुएशन में भी केमिस्ट्री से बीएसएसी कर सकते हैं। इसके अलावा ( besides) आप परफ्यूमरी एंड फ्लेवर्स टेक्नोलॉजी में मास्टर्स, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन एरोमा मैनेजमेंट, एरोमा टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन या परफ्यूमरी एंड कॉस्मेटिक मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी कर सकते हैं।

प्रमुख संस्थान

फिलहाल देश में (currently in the country) परफ्यूमरी के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए ज्यादा स्कूल नहीं हैं। फिर भी भारत में कुछ संस्थान हैं जो परफ्यूमरी में पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। मुंबई विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई इत्र और स्वाद प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री प्रदान करता है।

Career In Perfume Industry : ये संस्थान करवाते हैं कोर्स

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में खुशबू और स्वाद विकास केंद्र (एफएफडीसी) सुगंध और उसके प्रबंधन में प्रौद्योगिकी विकास कार्यक्रम में एक साल का पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो रसायन विज्ञान और गैर-रसायन विज्ञान दोनों पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए खुला है । साथ ही ( Along with this)  साझेदारी में सुगंध प्रौद्योगिकी में पीजी भी है। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के साथ। केंद्र अल्पकालिक पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है।

(मुंबई यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
वीजी वेज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स, मुंबई
फ्रेगरेंस एंड फलेवर डेवलपमेंट सेंटर, उत्तरप्रदेश
द फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून)

Career In Perfume Industry: वेतन कितना

शुरुआती तौर पर फ्रेगरेंस केमिस्ट 20,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा लेता है वहीं अगर किसी स्थापित इंस्टीट्यूट से परफ्यूमरी की डिग्री प्राप्त की है तो शुरुआती वेतन 35,000 से 40,000 प्रतिमाह तक मिल जाता है। अनुभव के साथ फ्रेगरेंस केमिस्ट का वेतन 50,000 से 70,000 रुपये प्रतिमाह हो जाता है।

इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर

परफ्यूमर ( however) कई तरह की इंडस्टी जैसे क्लीनिंग प्रॉडक्ट, बाथ प्रॉडक्ट्स, बॉडी सेंट्स, परफ्यूम हाउसेज आदि में काम कर सकते हैं। आधुनिक दौर में चाय, वाइन इंडस्ट्री और अरोमा थैरेपी में भी करिअर आजमा सकते हैं। इस क्षेत्र में ( lastly ) परफ्यूमर के लिए सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

 

Advertisement
Tags :
Career In Perfume Industry:द फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट- देहरादूनफ्रेगरेंस एंड फलेवर डेवलपमेंट सेंटर- उत्तरप्रदेशमुंबई यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी- मुंबईवीजी वेज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स- मुंबई