Career in Media मीडिया के नए रूप में भी प्रगति के भरपूर अवसर
तकनीकी प्रगति का असर मीडिया पर भी पड़ा है। प्लेटफॉर्म के तौर पर अखबार व टीवी के साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न मंच एक्स, ब्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टा आदि जुड़े हैं। मल्टी मीडिया का उपयोग बढ़ा है जिसे अब एआई ने पंख लगा दिये। ऐसे में पत्रकारों के अलावा ज्यादा पेशेवरों और विभिन्न क्षेत्रों के माहिरों के लिय भी मीडिया में कैरियर के अवसर बढ़े हैं।
अशोक जोशी
वह जमाने लद गए जब मीडिया को केवल समाचार पत्र पत्रिकाओं या सैटेलाइट आधारित पत्रकारिता के लिए जाना जाता था। आज मीडिया का स्वरूप बदल गया है। जब से डाटा और एआई मीडिया पर हावी हुए हैं, मीडिया में कैरियर निर्माण के ट्रेंड भी बदल गए हैं। जो युवा मीडिया में नए कैरियर की तलाश में हैं उनके लिए कैरियर निर्माण की नई राहें खुली हैं। मीडिया के काम करने का तरीका वैज्ञानिक रूप ले चुका है। मीडिया जगत में सामग्री संकलन से लेकर डाटा कलेक्शन, स्टोरीलाइनिंग से लेकर प्रेजेंटेशन सभी में डिजिटल हस्तक्षेप आरम्भ हो चुका है। आज मीडिया के छात्र, उभरते पत्रकार और प्रोफेशनल्स सभी अपने कैरियर को नई धार देने के लिए प्रयत्नशील हैं।
एआई को अपनाएं, नई राह पाएं
आजकल मीडिया प्रेजेंटेशन क्रिएटिव रूप ले चुका है। दर्शकों की रुचि जगाने के लिए डिजाइनिंग और एनिमेशन का प्रयोग बढ़ा है। एआई की मदद से उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स, एनिमेशन और वीडियो सिक्वेंस बनाए जा रहे हैं। अब केवल यह मीडिया क्षेत्र केवल रिपोर्टिंग करने वालों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि आईटी प्रोफेशनल्स भी मीडिया से जुड़ रहे हैं। एआई से जो डिजाइन और एनिमेशन तैयार होते हैं, वह टीवी चैनलों , अखबारों तथा पत्रिकाओं की स्टोरीटेलिंग केपिसिटी और क्रिएटिविटी को पंख लगाते हैं। ब्रेकिंग न्यूज के साथ ग्राफिक्स और एनिमेशन का प्रयोग बढ़ रहा है।
बढ़ता डाटा जर्नलिज्म का दायरा
आजकल टीवी चैनल या अखबारों में प्रमुख खबरों के साथ डाटा का बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है जिससे उस अखबार या चैनल की स्टोरी या आंकड़ों के विश्लेषण को प्रभावी बनाया जा सके। इसके लिए मीडिया हाउसों में डाटा जनर्लिस्ट की भर्ती की जाने लगी हैं। यह डाटा जनर्लिस्ट परम्परागत पत्रकार या खबरखोजी नहीं होते। उनमें डाटा एनालिसिस , स्टेटिस्टिक्स और कोडिंग की खास प्रतिभा होती है। इन्हें शानदार पे पैकेज भी ऑफर किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया ने बढ़ाए अवसर
मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया को भी आज जनसाधारण के विचारों को प्रभावित करने के लिए उपयोग में लाया जाने लगा है। इसके लिए व्यापारिक संस्थानों से लेकर फिल्म जगत और सामाजिक संस्थाओं से लेकर राजनीतिक दलों तक सभी क्षेत्रों में सोशल मीडिया एक्सपर्ट की मांग बढ़ी है जो उचित समय पर ऐसा प्रभावशाली कंटेंट तैयार करें जो टारगेट आडियंस को प्रभावित कर सके। उत्पादों के विक्रय से लेकर राजनीतिक मैदान में सोशल मीडिया का उपयोग किया जाने लगा है। इन दिनों सोशल मीडिया आधुनिक पत्रकारिता का आधार स्तंभ बन गया है। कंटेंट तैयार करने में इसका बहुत योगदान देखने में आया है। सोशल मीडिया मैनेजर्स और कंटेंट रणनीतिकार को हायर किया जाने लगा है। वहीं मीडिया इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस के लगभग सभी क्षेत्रों में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की मांग बेहताशा बढ़ी है।
कंटेंट रहेगा सदाबहार
मीडिया में कैरियर बनाने वाले ध्यान रखें कि कंटेंट ही मीडिया प्रेजेंटेशन पर राज करता है। जिसका कंटेंट जितना प्रभावशाली और विश्वसनीय होगा आम जनता में उसका उतना ही प्रभाव होगा। इसीलिए आजकल प्रिंट मीडिया से लेकर सैटेलाइट मीडिया और यहां तक मनोरंजन के क्षेत्र में भी कंटेंट पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाने लगा है। आजकल कंटेंट प्रेजेंट करने वाले स्पेशलिस्ट भी तैयार होने लगे हैं जो दर्शकों या टारगेट ग्रुप की पसंद को ध्यान में रखकर कंटेंट तैयार करते हैं और उसे रोचक तरीके से पेश कर अपना टीआरपी बढ़ाते हैं।
वास्तविकता का महत्व बरकरार
मीडिया में वास्तविकता का महत्व बरकरार है हालांकि इसके मायने बदल गए हैं। मीडिया में वर्चुअल रिएलिटी और ऑगमेंटेड रिएलिटी की गूंज हो रही है। वीआर और एआर तकनीक की मदद से दर्शकों को देश में बैठे-बैठे विदेशों में घटने वाली घटनाओं का हिस्सा बनाया जा सकता है। यदि किसी वॉर फ्रंट से घटना पेश की जा रही है तब स्टूडियो में ऐसा माहौल रचा जाता है कि दर्शकों को लगता है कि वह खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मल्टीमीडिया रिपोर्टर
आज दर्शकों को या पाठकों को सुनाई जाने वाली कहानी अखबार के पन्नों से लेकर वीडियो, पॉडकॉस्ट, इंटरेक्टिव वेबसाइट्स से लेकर वर्चुअल प्लेटफार्म तक अपने पैर पसार चुकी है। इसे दिलकश बनाने को मल्टीमीडिया ऐसी स्टोरी तैयार करते हैं जिसे कई फार्मेट में उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिए टैक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं। सोशल मीडिया ने इसकी स्वीकार्यता को कई गुना तक बढ़ा दिया है।
संभावनाएं और आमदन
लगभग सभी स्ट्रीम्स के युवाओें के लिए यह क्षेत्र खुला हुआ है। तकनीकी पक्ष जिसके लिए कम्पयूटर इंजीनियरिंग, कोडिंग और कम्प्यूटर लैंग्वेजेस का ज्ञान जरूरी है उसे छोड़ कला, विज्ञान, चिकित्सा, संगीत, अभिनय और खानपान का ज्ञान रखने वाले तक इसमें कैरियर बना सकते हैं। कुछ साल पहले मीडिया क्षेत्र केवल रेडियो, टीवी और अखबारों तक ही सीमित था। लेकिन मल्टी मीडिया और सोशल मीडिया ने इसे पंख लगा दिए हैं। मीडिया प्लेटफार्म्स एक्स, व्हाट्सएप,और पॉडकास्ट आदि में कैरियर निर्माण की राहें खुल गई हैं। मीडिया ने नये अवसरों के साथ आय के भी बेहतरीन अवसर प्रदान किए हैं। युवाओं के लिए जरूरी नहीं कि किसी मीडिया हाउस या चैनल की नौकरी कर बंधकर सीमित आय प्राप्त करें। इस क्षेत्र ने योग्य तथा अनुभवी युवाओं को खुद अपना सोशल मीडिया चैनल स्थापित कर या किसी स्थापित चैनल से जुड़ कर अच्छी आय हासिल करने का मौका दिया है।