न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में करिअर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित
यमुनानगर, 19 दिसंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक करिअर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट के तत्वावधान में आयाेजित सेमिनार में विद्यार्थियों को नर्सिंग विभाग, बी फार्मा, बी. टेक., लाइब्रेरी एवं अन्य सभी लैब में वर्चुअल रियलिटी से ले जाकर उपकरणों एवं कार्यविधि की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, फार्मसी, नर्सिंग, लॉ, बीएड, मैनेजमेंट कोर्स व आज के समय में एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) में करिअर ऑप्शन्स की जानकारी दी गई। मुख्याध्यापिका डॉक्टर बिंदु शर्मा ने डॉ. गुरविन्द्र बक्शी (डायरेक्टर इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट, हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूट) व सभी स्टाफ सदस्यों का इस करिअर मार्गदर्शन सेमिनार को आयोजित करने एवं विद्यार्थियों को उनके भविष्य के बारे में मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त किया।