मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में करिअर मार्गदर्शन सेमिनार

09:44 AM Nov 26, 2024 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते विद्यार्थी एवं मुख्य अतिथि। -हप्र

यमुनानगर, 25 नवंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में करिअर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईसीएआई यमुनानगर शाखा के अध्यक्ष सीए कमल भाटिया और उनकी सहयोगी सीए ऊर्जा उपस्थित रहे। उन्होंने कक्षा 11 और 12 के वाणिज्य शाखा के छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स और उससे जुड़े करिअर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार में सीए कोर्स के ढांचे, परीक्षा प्रणाली, और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई। सीए कमल भाटिया ने छात्रों को फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, और फाइनल लेवल की परीक्षाओं के बारे में विस्तार से समझाया और सीए बनने के बाद मिलने वाले अपार करिअर अवसरों के बारे में भी बताया। सीए ऊर्जा ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुशासन, समर्पण और रणनीतिक योजना के महत्व को रेखांकित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. बिंदु शर्मा ने आईसीएआई की पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘इस तरह के सेमिनार छात्रों के करिअर को दिशा देने और उनके भविष्य को संवारने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीए कमल भाटिया और सीए ऊर्जा द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी ने हमारे छात्रों को इस क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान किया है।’
स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने आईसीएआई की टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, हम आईसीएआई के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे छात्रों को अनुभवी पेशेवरों के साथ संवाद करने का मौका दिया। इस सेमिनार ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया है, बल्कि उनके ज्ञान का दायरा भी बढ़ाया है।

Advertisement

Advertisement