For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत

08:58 AM Jun 11, 2024 IST
कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई  तीन लोगों की मौत
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 10 जून (हप्र)
गांव धनाना में संपर्क मार्ग पर अचानक नीलगाय सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ेे पेड़ से टकराकर पलट गयी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। कार के एयरबैग खुल गए थे लेकिन हादसा इतना भयावह था कि उसमें सवार लोगों की जान नहीं बच पाई। बरोदा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया। जानकारी के अनुसार गांव धनाना के शमशेर (55 वर्ष) खेतीबाड़ी करते थे। उनके भाई रणबीर सिंह गांव मोई माजरी में शादीशुदा हैं। वहां से उनका साला राज (39 वर्ष) रविवार को गांव धनाना आया था। राज के साथ उनका रिश्तेदार रोहतक के गांव चिड़ी का सुरेंद्र (27 वर्ष) भी आया था। राज एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार चलाता था। रविवार रात करीब 12 बजे शमेशर, राज व सुरेंद्र कार में सवार होकर धनाना से गांव चिड़ी जाने के लिए निकले। जब वे गांव धनाना से लाखन माजरा संपर्क मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गए तो अचानक उनकी कार के सामने नीलगाय आ गई। कार चला रहा राज स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सडक़ से करीब 25 फीट दूर खेतों में जाकर पलट गयी। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव नांदल के एक राहगीर ने क्षतिग्रस्त कार और वहां पड़े तीन लोगों के शव देखकर गांव धनाना के सरपंच के पास फोन किया। रात को ही शमशेर के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×