मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाले में बही कार, 3 लोग लापता

12:00 PM Jul 07, 2022 IST

मोहाली, 6 जुलाई (निस)

Advertisement

नयागांव के करोरां स्थित पटियाला-की-राव नाले में बुधवार को एक कार पानी के झोंके में बह गई। हादसे में तीन लोगों के लापता होने की आशंका है और पुलिस कार सवार लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि टैक्सी कार के चालक की पहचान पंजाब पंजीकरण संख्या की पीली प्लेट वाली मारुति ब्रेजा से की गई है और उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। पुलिस को कार से चालक का बटुआ और पहचान पत्र मिला, जिससे चालक की पहचान का पता चला।

नयागांव स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली कि पटियाला-की-राव नाले के अंदर एक कार गिर गई है। मौके पर पहुंचने पर पाया कि एक ब्रेज़ा कार नाले में गिर गई थी और ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने नाले के पुल को पार करने का प्रयास किया होगा और अचानक बाढ़ में बह गया। कार के चालक की पहचान गौरव के रूप में हुई है, जिसकी गवाही मालिक राकेश कुमार ने भी दी है। पुलिस को बताया गया कि कार में ड्राइवर के अलावा दो और लोग सवार थे और एक पूजा नाम की महिला थी। हम ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जैसे ही नाले में पानी कम हुआ, कार को नाले से बाहर निकाला गया जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने नाले के किनारे कार सवारों की कुछ मीलों तक तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। टैक्सी के मालिक राकेश ने कहा कि गौरव ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके पास बद्दी के लिए यात्रियों की बुकिंग है और वे उन्हें छोड़ने वाले हैं। फिर उसने शायद इसी रास्ते का अनुसरण किया और नाले में अचानक आई बाढ़ में बह गया। राकेश ने कहा कि गौरव ने उसे बताया कि उसके पास दो यात्रियों की बुकिंग है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
लापता