समालखा में नेशनल हाईवे पर कार बनी आग का गोला, दम्पति सुरक्षित
समालखा, 4 जनवरी (निस)
नेशनल हाईवे पर समालखा के सरकारी अस्पताल के सामने मनाना फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात पानीपत से दिल्ली की ओर जा रही एक आई-10 कार में अचानक धुआं उठने लगा ओर देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, गनीमत रही की कार में सवार दम्पति सुरक्षित बाहर निकल आया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात साढ़े 12 बजे पानीपत की तरफ से आ रही एक आई-10 कार जब समालखा के मनाना फ्लाईओवर पर चढ़ी तो कार से धुआं उठने लगा, यह देखकर चालक ने गाड़ी को फ्लावर के ऊपर ही साइड में लगाया।
चालक के साथ गाड़ी में एक महिला भी मौजूद थी। दोनों ने आनन फानन में गाड़ी से सारा सामान बाहर निकाला। देखते ही देखते गाड़ी को बड़ी बड़ी आग की लपटों ने अपनी चपेट में लिया। मौके पर समालखा हाईवे ट्रैफिक इंचार्ज मनोज अपनी टीम के साथ पहुंचे।
कार को जलते देख उन्होने ट्रैफिक को डायवर्ट किया। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।