कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ एक महिला सहित चार गिरफ्तार
बठिंडा, 19 जनवरी (निस)
मानसा पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मानसा शहर से रात के समय एक नयी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने के बाद मानसा पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी चुराने के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की 2 और गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने मानसा शहर के वाटर वर्क्स रोड से एक स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली और फरार हो गए थे। गाड़ी के मालिक अमनदीप सिंह द्वारा मानसा के थाना सिटी वन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी टीम की मदद से स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक मोहाली नंबर की क्रेटा कार और एक वर्ना कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं। यह गिरोह पंजाब के कई जिलों में सक्रिय था। वे वाहनों के चेसिस नंबर और पार्ट्स बदलकर दोबारा बेच देते थे। पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।