कार सवारों ने किया महंत के अपहरण का प्रयास
रोहतक, 18 अगस्त (निस)
औघड़ पीर डेरे प्रकरण में महंत रमेशनाथ के अपहरण का प्रयास किया गया। मिशन एकता समिति ने इस संबंध में गृहमंत्री सहित पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेजी है।
औघड़ पीर डेरे के महंत रमेशनाथ अध्यात्मिक यात्रा के लिए सुभाष चौक पर किसी वाहन के इंतजार में थे। इसी दौरान ब्रेजा कार में सवार चार युवक आए और जबरन महंत रमेशनाथ को कार में बैठाने का प्रयास किया। सारा मामला सुभाष चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिस वक्त यह वारदात हुई मिशन एकता समिति के सदस्य महंत रमेशनाथ के आसपास थे, जिन्हें देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई।
इस बारे में समिति की प्रदेश अध्यक्ष कांता आलडिया का कहना है कि डेरे प्रकरण को लेकर अधिकारियों को लीगल नोटिस भेजे गए थे, उसी के चलते महंत रमेशनाथ के अपहरण का प्रयास किया गया है। इस बारे में कांता आलडि़या ने गृहमंत्री सहित आला अधिकारियों को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की।