ट्रक में घुसी कार, युवक की मौत
रोहतक, 13 नवंबर (निस)
लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत गांव बैंसी टोल के पास ट्रक व कार के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला व उसकी दो लड़किया गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार तमिलनाडु निवासी अस्तीन बिनीता ने बताया कि आज सुबह वह अपने पति हेल्थ मार्कस व अपनी दो बेटियों के साथ गाड़ी से चंडीगढ़ से वापस अपने घर जा रहे थे, जब वह बैंसी टोल के नजदीक पहुंचे तभी बीच रास्ते में चल रहे ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे कार ट्रक के नीचे जा घुसी, जिससे हेल्थ मार्कस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह और उसकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर ट्रक चालक जयपुर निवासी तेज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।