For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, 4 की मौत

07:55 AM Jul 04, 2023 IST
एक्सप्रेस वे पर पलटी कार  4 की मौत
Advertisement

हथीन, 3 जुलाई (निस)
हथीन के क्षेत्र गांव मंडकौला के नजदीक दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बीती रात स्विफ्ट डिजायर कार चालक से असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में सवार 4 लोगों में से दो की मौके पर और दो की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए। एसएचओ सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि नोएड़ा स्थित अलग-अलग कंपनी में काम करने वाले चार युवक स्विफ्ट डिजायर कार में राजस्थान घूमने जा रहे थे। रात के करीब दो बजे चालक से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में सवार यूपी के शाहजहांपुर निवासी कमलेश कुमार और वीरपाल की मौके पर मौत हो गई जबकि शाहजहांपुर निवासी शेर सिंह और बरेली निवासी सोनू ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×