For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पिछला टायर निकलने से पलटी कार, चालक की मौत, दोस्त गंभीर

08:52 AM Jun 11, 2024 IST
पिछला टायर निकलने से पलटी कार  चालक की मौत  दोस्त गंभीर
Advertisement

नारनौंद , 10 जून (निस)
कापड़ों गांव के पास एक कार का पिछला टायर निकलने से कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए सड़क से दूर जा गिरी। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि साथ बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का बरवाला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक युवक का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में नारनौंद पुलिस द्वारा इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई है। घायल युवक फतेहाबाद जिले के नहला निवासी अंकुश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दोस्त फतेहाबाद जिले भूना निवासी 24 वर्षीय नरेश कुमार के साथ कार लेकर अपनी बुआ रेखा के घर गांव कापड़ों जा रहे थे। जैसे ही वे गांव बनभौरी से कापड़ों के नजदीक पहुंचे तो अचानक कार का पिछला टायर निकल गया। कार उसका दोस्त नरेश कुमार चला रहा था। टायर निकलते ही कार अनियंत्रित हो गई और कई पलटे खाते हुए सड़क से दूर खेतों में जाकर पलट गई। राहगीरों ने उन्हें कार से निकाल कर बरवाला के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×