मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में नहर बाईपास के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल

06:36 AM Dec 06, 2024 IST

पानीपत, 5 दिसंबर (हप्र)
पानीपत में गांव सिवाह से डाहर रोड पर नहर बाईपास के पास बुधवार देर शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दीपक निवासी गांव महराणा ने बताया कि बुधवार देर शाम को करीब 9 बजे वह अपने पिता पाले राम के साथ बाइक पर सवार होकर गांव सिवाह से डाहर रोड से होते हुए अपने गांव महराणा जा रहा था। वे जब नहर बाईपास के नजदीक पहुंचे तो सड़क किनारे गन्ने की ट्राली खड़ी हुई थी और वह ट्राली को क्राॅस करने लगा तो सामने से एक तेज रफ्तार कार आई और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उसका पिता पाले राम सड़क पर और वह स्वयं दूसरी तरफ गिर गया। सड़क पर गिरे पिता के ऊपर से ही कार का पहिया निकल गया। कार चालक मौके से कार को लेकर फरार हो गया। वह अंधेरा होने के चलते कार का नंबर नहीं देख पाया। पिता को सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement