कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत
08:55 AM Oct 29, 2023 IST
रोहतक, 28 अक्तूबर (निस)
गांव बहुअकबरपुर के पास कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई। सोनीपत के गांव धनाना निवासी सेवाराम ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का जीनत अपनी मां नीलम के साथ मोटरसाइकिल से गांव मोखरा में जा रहे थे। गांव बहुअकबरपुर के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे जीनत व नीलम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जीनत के पिता जितेन्द्र की पहले ही मौत हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement