मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

07:56 AM Jan 16, 2025 IST

नारनौंद, 15 जनवरी (निस)
गांव कापड़ों के पास के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक घायल की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी ने हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। नारनौंद थाना पुलिस ने कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बताया कि वह मजदूरी करता है और 12 जनवरी को अपने दोस्त रवि के साथ बाइक पर रात करीब 8 बजे खेड़ी चौपटा से गांव कापड़ों जा रहे थे। जैसे ही वे कापड़ों से बरवाला रोड खेड़ी चौपटा के बीच ईट भट‍्ठे के पास पहुंचे तो एक कार तेज गति से आई और बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये। उसके दोस्त रवि को उसके परिजन इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement