मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Car Fire In Rohna : रोहणा के पास हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जला युवक

09:11 PM Feb 18, 2025 IST
सोनीपत के गांव रोहणा के निकट एनएच 334बी पर धू-धू कर जलती कार, जिसमें सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।-हप्र

सोनीपत, 18 फरवरी (हप्र)

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर रोहणा गांव के पास मंगलवार देर शाम को चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। इस दौरान चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर ढांचे में बदल गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चालक की जान जा चुकी थी। गांव रोहणा के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे एक चलती कार में आग लग गई।

Advertisement

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इस दौरान हाईवे पर से गुजरने वाले वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक लिया, जिससे हाईवे पर जाम की भी स्थिति बन गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हादसे का शिकार हुई कार टाटा कंपनी की एल्ट्रोज मॉडल
पुलिस जांच में कार चालक की पहचान दीपक निवासी रोहिणी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी कुतुबगढ़, दिल्ली में गारमेंट्स कीदुकान है। वह किसी काम से रोहतक गया था और वापस रोहिणी लौट रहा था। हादसे का शिकार हुई कार टाटा कंपनी की एल्ट्रोज मॉडल है। आग लगी कैसे, इस की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Car Accident in RohnaDainik Tribune newsFire in CarHaryana Accidentharyana newsHindi Newslatest newsOne Died In RohnaRohna AccidentRohna Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज