मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत

07:07 AM Jun 19, 2025 IST

चरखी दादरी, 18 जून (हप्र)
नेशनल हाईवे 152-डी पर गांव रानीला के समीप बुधवार को कार व ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मां-बेटी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान चंडीगढ़ निवासी रणजीत के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के जीरकपुर निवासी करीब 42 वर्षीय महिला रंजना अपनी 18 वर्षीय बेटी आशी के साथ कार में सवार होकर नेशनल हाईवे 152 डी से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुष्कर जा रही थी।
कार में उनके साथ उनका पालतु कुत्ता भी था। हाईवे पर गांव रानीला के समीप पिल्लर नंबर 156 के समीप कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों लोगों को चोटें लगी। सूचना मिलने पर बौंद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकाें ने 37 वर्षीय कार ड्राइवर रणजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement