कार ने बच्ची को कुचला, मौत
07:50 AM Sep 06, 2024 IST
Advertisement
घरौंडा, 5 सितंबर (निस)
कोहंड में नेशनल हाईवे पर काले रंग की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। गाड़ी करीब 100 मीटर तक बच्ची को हाइवे पर घसीटते हुए लेकर गई। दंपति अपने एक माह के बच्चे को दवाई दिलवाकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल दपंति को अस्पताल में भिजवाया। गनीमत रही कि बच्चा सुरक्षित बच गया। पुलिस ने शव मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पानीपत जिला के गोइला खुर्द निवासी सुनील कुमार नाथ अपनी पत्नी रजनी, तीन साल की बच्ची प्रीति और एक माह के बच्चे के साथ तरावड़ी से घर लौट रहा था।
Advertisement
Advertisement