मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर

08:30 AM May 30, 2025 IST

संगरूर, 29 मई (निस)
पटियाला के गांव दौंकलां के पास बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप में घायल हो गए। कार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। मृतकों की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी पवन कुमार और पुष्प लता के रूप में हुई है, जबकि घायलों में नवनीत कौर (14), महक (18) निवासी भादसों और सुखचैन सिंह निवासी नाभा शामिल हैं। सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी हरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रोड सेफ्टी फोर्स के कांस्टेबल बलविंदर, मनीष कुमार, चेतना और वंदना शर्मा ने राहगीरों की मदद से घायलों को कारों से बाहर निकाला।

Advertisement

Advertisement