ट्रक से कार टकराई, महिला की मौत, 4 घायल
सोनीपत, 19 दिसंबर (हप्र)
बीसवां मील के पास नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर चढ़ते समय आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार उसमें टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव महलाना निवासी रमेश कुमार ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी मां मूर्ति, पत्नी सोनिया, मौसी राजबाला व पूनम के साथ बादली जा रहे थे। जब वह बीसवां मील के पास से केएमपी पर चढऩे लगे तो आगे तेज रफ्तार में ट्रक आया और उनके आगे-आगे चलने लगा। थोड़ा चलते ही अचानक ट्रक ने ब्रेक लगा दिए जिससे उनकी कार ट्रक में टकरा गई। हादसे में वह सभी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौसी राजबाला की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।