For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घने काेहरे में खड़े ट्रक से टकरायी कार; एक की मौत, 5 घायल

07:58 AM Jan 05, 2025 IST
घने काेहरे में खड़े ट्रक से टकरायी कार  एक की मौत  5 घायल
Advertisement

सोनीपत, 4 जनवरी (हप्र)
कोहरे के चलते नेशनल हाईवे-44 पर बीसवां मील के पास देर रात करीब दो बजे कार चालक की जान चली गई और 5 अन्य घायल हो गए। कार सवार परिवार के सदस्य के निधन पर उनकी अस्थियां प्रवाहित कर पंजाब से दिल्ली लौट रहे थे।
नयी दिल्ली के मेजर भूपेंद्र सिंह नगर निवासी गुरमीत सिंह ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित कीरतपुर साहिब में परिवार के सदस्य के निधन के बाद अस्थियां प्रवाहित करने गए थे। शुक्रवार रात को वापस दिल्ली आते समय हरजीत सिंह कार चला रहा था। गुरमीत सिंह ने बताया कि अर्टिगा कार में उनके साथ ही गुरप्रीत कौर, मनीव कौर, हरविंदर कौर और बलजीत कौर भी सवार थी। बीसवां मील के पास हाईवे पर घने कोहरे के बीच एक ट्रक बिना इंडिकेटर व रिफ्लेक्टर के खड़ा था। कोहरा होने के कारण चालक हरजीत सिंह को ट्रक दिखाई नहीं दिया। कार ट्रक में टकरा गई। हादसे में हरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ ही गुरप्रीत कौर, मनीव कौर, हरविंदर कौर और बलजीत कौर घायल हो गयीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में गुरमीत सिंह के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement