मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक से टकराई कार, सोनीपत के चार दोस्तों की जिंदगी का अंत

11:40 AM Oct 13, 2024 IST
पानीपत सिविल अस्पताल में चार दोस्तों के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई करते पुलिस कर्मी। -हप्र

पानीपत, 12 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत में शुक्रवार देर रात को संजय चौक के पास एलिवेटेड फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में ब्रेजा कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनका एक और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में रोहित, नितिन, अक्षय और राहुल शामिल हैं, जबकि सौरव को गंभीर चोटें आई हैं। ये सभी युवक सोनीपत के गांव कुंडली और सेरसा के निवासी थे, जिनमें से दो चचेरे भाई हैं।सभी पांचों दोस्त एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी के साथ जुड़े हुए थे और उसी का भुगतान लेने के लिए रात को पानीपत आ रहे थे। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को शनिवार सुबह करीब 5 बजे मिली, जिसके बाद वे सुबह 6 बजे पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचे।परिजनों के अनुसार, सोनीपत के गांव कुंडली से रोहित (पुत्र बिट्टू कुमार), नितिन (पुत्र ताराचंद) और अक्षय (पुत्र मोहन), गांव सेरसा से राहुल (पुत्र सुभाष), और गांव जाटी कलां से सौरव एक ही ब्रेजा कार में सवार होकर शुक्रवार रात को सोनीपत से पानीपत के लिए निकले थे। जैसे ही वे पानीपत शहर में एलिवेटेड फ्लाईओवर पर संजय चौक के पास पहुंचे, उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार अनियंत्रित होकर एलीवेटेड पुल के डिवाइडर और पोल से टकरा गई।

Advertisement

कार में लगी आग, शीशा तोड़कर घायलों को निकाला

हादसे के दौरान कार में आग लग गई। उसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में कुंडली के रोहित, नितिन, अक्षय और गांव सेरसा के राहुल की मौत हो गई। जबकि गांव जाटी का सौरव गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में रोहित और नितिन चचेरे भाई हैं। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने शनिवार को घायल सौरव की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement