टिप्पर से कार टकराई, व्यक्ति की गई जान
मोहाली, 6 दिसंबर (हप्र)
कार व टिप्पर की टक्कर के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार रात इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े टिप्पर से कार टकरा गई। कार चालक बुरी तरह से घायल हुआ जिसे सिविल अस्प्ताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान देसराज के रूप में हुई है। फेज-1 थाना पुलिस ने मृतक देसराज के बेटे संदीप के बयान पर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह और उसके पिता कार पेंटर का काम करते हैं। उसके पिता मंगलवार को किसी जरूरी काम के चलते कार में इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में आए थे कि उनकी कार खड़े टिप्पर में टकरा गई। हादसे का बाद उन्हें दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किसी व्यक्ति ने फोन करके हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें फेज-6 के अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस पर वह अपने पड़ोसी धर्मपाल को साथ लेकर फेज-6 के सिविल अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। इस पर उसने थाने में आकर पुलिस के पास टिप्पर चालक के खिलाफ शिकायत दी और कहा कि यह हादसे टिप्पर को सड़क में खड़ा करने के चलते हुआ है । इसलिए आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।