For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार डिवाइडर से टकरायी, डीएसपी के बेटे की मौत

10:56 AM Aug 31, 2024 IST
कार डिवाइडर से टकरायी  डीएसपी के बेटे की मौत
धारूहेड़ा में द्वारिकाधीश सोसायटी के पास हादसे के बाद कार में घुसी रेलिंग। -हप्र

रेवाड़ी, 30 अगस्त (हप्र)
धारूहेड़ा स्थित द्वारिकाधीश सोसायटी के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। जिससे कार चला रहे डीएसपी जमाल खान के युवा बेटे एवं एडवोकेट खालिद खान की मौत हो गई। टक्कर के बाद डिवाइडर की रेलिंग की एक रॉड खालिद के शरीर के आर-पार निकल गई। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार मेवात के गांव जमालपुर रहने वाले खालिद खान के पिता जमाल खान हरियाणा पुलिस में जिला रेवाड़ी में डीएसपी के पद कार्यरत रहे हैं। फिलहाल वे जिला महेन्द्रगढ़ में तैनात हैं। शुक्रवार को 26 वर्षीय खालिद खान अकेले अपनी कार में भिवाड़ी से जब कापड़ीवास की ओर आ रहे थे तो धारूहेड़ा की द्वारिकाधीश सोसायटी के पास 75 फुट चौड़े भिवाड़ी-कापड़ीवास पेराफेरी मार्ग से गुजरते समय उनकी कार का अगला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे कार चला रहे खालिद संतुलन खो बैठा और कार सड़क पर डिवाइडर की रेलिंग में घुस गई। रेलिंग की एक रॉड कार के शीशे को तोड़ते हुए खालिद के शरीर के आर-पार हो गई। यह रॉड कार को भी चीरती हुई बाहर निकल आई। खालिद की मौके पर मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह दर्दनाक नजारा देखा तो उनकी भी रूह कांप उठी। हादसे की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खालिद को बड़ी मेहनत के साथ कार से निकालकर रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर से पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक खालिद खान पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे थे और अविवाहित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement