सफीदों बाईपास के पास पेड़ से टकराई कार, जौरासी सरपंच के पुत्र सहित 2 की मौत
समालखा, 6 दिसंबर (निस)
जन्मदिन का केक लेने जा रहे दो दोस्तों की कार सफीदों बाईपास के पास एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव जौरासी के सरपंच धर्मपाल का बेटा आदित्य (22) तथा समालखा रेलवे लाइन पार स्थित हनुमान कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई है। दोस्तों दोस्त सफीदों में शादी समारोह में गए हुए थे। उनका शुक्रवार को गमगीन माहौल में संस्कार किया गया। घटना बीती देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बृहस्पतिवार को जौरासी के सरपंच धर्मपाल के पुत्र आदित्य का जन्मदिन था। आदित्य अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए रात करीब 11 बजे सफीदों बाजार से केक लाने अपने दोस्त राहुल को साथ लेकर कार से जा रहा था। रोड पर धुंध होने के कारण सफीदों बाईपास के निकट उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि कार पेड से टकरा कर एक बंद मकान में जा घुसी।