For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिवाइडर तोड़कर कैश वैन से टकराई कार, दो की मौत, चार घायल

08:58 AM Dec 06, 2024 IST
डिवाइडर तोड़कर कैश वैन से टकराई कार  दो की मौत  चार घायल
Advertisement

हिसार, 5 दिसंबर (हप्र)
बृहस्पतिवार दोपहर को हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैनिक छावनी के समीप डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में आई एक डस्टर कार बैंक की कैश वैन से टकरा गई जिससे वैन चालक व गनमैन की मौत हो गई जबकि दो कैशियर, एक गनमैन व कार सवाल पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए।
मृतकों की पहचान वैन चालक रोहतक जिले के बहू जमालपुर गांव निवासी संदीप और सेवानिवृत्त फौजी भगवतीपुर निवासी प्रेम के रूप में हुई है। संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घायलों में खरकड़ा गांव निवासी कैशियर रोहित, बहू अकबरपुर गांव निवासी कैशियर गोपाल, सिंहपुरा गांव निवासी गनमैन जगमंदर के रूप में हुई है।
साथ ही डस्टर कार चालक हरियाणा पुलिस का जवान मिर्चपुर गांव निवासी अनिल भी घायल हो गया। घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल जगमंदर ने बताया कि वह अपने 5 साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे। यहां से कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे।
दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी तरफ से डस्टर गाड़ी डिवाइडर से उछलकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। इस सिलसिले में हादसे में घायल कैशियर रोहित ने बताया कि कैश वैन में वह पिछली सीट पर बैठा हुआ था। वह अपने फोन में व्यस्त था।
इस दौरान अचानक धक्का लगा और चोट लगने से वह बेहोश हो गया। रोहित ने बताया कि वह हिसार से 67 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे।
उसके बाद हांसी शहर से कैश लेना था। ये कैश रोहतक में जमा करवाना था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement