Car-Bike Collision कैथल में कार-बाइक की टक्कर: दो मजदूर घायल, चार दिन बाद दर्ज हुआ मामला
कैथल, 8 जून (हप्र)
कैथल के मानस रोड स्थित ड्रेन पुल के पास चार जून को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन इस हादसे के चार दिन बाद जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
शहर थाना पुलिस के अनुसार, सीवन निवासी सुरेश कुमार ने शिकायत में बताया कि वह पेशे से राजमिस्त्री है और पिछले एक महीने से गांव कुतबपुर में कार्यरत है। उसके साथ संजय नामक युवक भी मजदूरी के लिए नियमित रूप से वहां जाता था।
चार जून को दोनों बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। जैसे ही वे मानस रोड स्थित ड्रेन पुल के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। सुरेश को कई जगह चोटें आईं, जबकि संजय को सिर में गहरी चोट लगी और उसकी बांई टांग टूट गई।
हादसे के बाद दोनों घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। दोनों का फिलहाल वहीं इलाज चल रहा है।
शहर थाना प्रभारी गीता रानी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद चार दिन बाद कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।