निरमंड के उरटू गांव में कार हादसा, एक की मौत
07:34 AM Feb 04, 2025 IST
Advertisement
रामपुर बुशहर, 3 फरवरी (हप्र)
निकटवर्ती निरमंड उपमंडल के अंतर्गत आज एक ऑल्टो कार (एचपी 35-1630) के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने तुरंत घायल अवस्था में रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर में पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही निरमंड पुलिस ने मौके पर जा कर राहत एवं बचाव कार्य किया तथा दुर्घटना को लेकर निरमंड पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कार सवार दोनों व्यक्ति निरमंड तहसील के पाली शारवी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement