अमेरिका में कार दुर्घटना, भारतीय मूल के परिवार के तीन लोगों की मौत
07:20 AM Aug 19, 2024 IST
ह्यूस्टन (एजेंसी) : अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक कार दुर्घटना में भारतीय मूल के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दुर्घटना टेक्सास के लैम्पासस काउंटी के पास हुई। रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद मणि (45), उनकी पत्नी प्रदीपा अरविंद (40) और उनकी 17 वर्षीय बेटी एंड्रिल अरविंद की कार दुर्घटना में मौत हो गयी। सभी लिएंडर के रहने वाले थे। उनका एकमात्र पारिवारिक सदस्य बच गया है। मृतक दंपती का 14 वर्षीय पुत्र आदिरयान दुर्घटना के दौरान उनके साथ वाहन में नहीं था।
Advertisement
Advertisement