मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओवरआल रनर अप- II ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

08:11 AM Oct 20, 2023 IST
करनाल में ओवरआल रनर अप ट्रॉफी के दौरान विजेता विद्यार्थी व मुख्य अतिथि। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में चल रहे तीन दिवसीय करनाल-पानीपत जोन के 46वें यूथ फेस्टिवल में डीएवी पीजी कॉलेज करनाल की टीम ने इतिहास रचते हुए ओवरआल रनर अप-II ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया है। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि 35 से भी ज्यादा श्रेणियों की विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय की टीमों ने 23 से ज्यादा विधाओं में पुरस्कार प्राप्त किए। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की संयोजक डॉ. पूनम वर्मा, प्रो. संजय शर्मा, डॉ. मोनिका मुवाल, डॉ. अंशु जैन, डॉ. रेखा चौधरी, डॉ. प्रतिभा, डॉ. बलराम शर्मा, डॉ. जितेंद्र चौहान तथा पूरे डीएवी कॉलेज परिवार सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करनाल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद संजय भाटिया, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के उप-निदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, आर्य कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान डॉ. सुरेन्द्र सिंगला, प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, केयूके के आब्जर्वर डॉ. कुशलपाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement